Ruckus In Delhi’s MCD: दिल्ली नगर निगम में विपक्ष का हंगामा
सोनम Feb 05, 2024, 17:26 PM IST Ruckus In Delhi’s MCD: दिल्ली के नगर निगम से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नगर निगम में विपक्ष के पार्षदों जोरदार हंगामा किया. बजट पर चर्चा के दौरन एमसीडी सदन में कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर की नारेबाजी. साथ ही विपक्ष के पार्षदों ने महापौर के आसन का भी घेराव किया.