लोकसभा में हंगामा... निलंबन पर `संग्राम` | 141 MPs Suspended
Dec 19, 2023, 17:15 PM IST
लोकसभा में हंगामे पर आज भी विपक्ष के 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित सांसदों में डिंपल यादव, दानिश अली, एस टी हसन शामिल हैं. शीतकालीन सत्र में अब तक विपक्ष के कुल 141 सांसद सस्पेंड किये जा चुके हैं. आज भी हंगामा कर रहे विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित किया गया है. वहीं संसद में सेंधमारी के विरोध में हंगामा कर रहे सांसदों को 18 दिसंबर यनि कल कुल लोकसभा और राज्यसभा से कुल 78 सांसदों को निलंबित किया गया था. जबकि 14 दिसंबर को विपक्ष के 14 सांसदों को निलंबित किया गया था.