मदरसों में राष्ट्रगान को लेकर मचा घमासान
MP Madarsa Controversy: आज बात करेंगे मध्य प्रदेश में मदरसों में राष्ट्रगान को लेकर मचे महाभारत की. मध्य प्रदेश के मंत्री ने मांग की है कि राज्य के सभी मदरसों में हर कीमत पर राष्ट्रगान अनिवार्य हो. जिसके बाद मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई. मदरसा संचालक और मुस्लिम धर्मगुरु कह रहे हैं कि कई मदरसे मस्जिदों में चलते हैं. जिसकी वजह से राष्ट्रगान हो ही नहीं सकता है. वहीं कांग्रेस आरोप लगा रही है कि मदरसों में राष्ट्रगान की याद अब क्यों आ रही है. BJP कह रही है कि राष्ट्रगान के लिए ऐतराज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मदरसों में राष्ट्रगान से किसको क्या और क्यों परेशानी है?