Russia Crisis: क्रेमलिन के प्रवक्ता का बयान- Putin वैगनर चीफ प्रगोझिन का बेलारूस ट्रांसफर करेंगे
Jun 25, 2023, 10:56 AM IST
Russia Crisis: रूस में राष्ट्रपति पुतिन और वैगनर के बीच समझौता होने के बाद हालात काबू में हैं। वैगनर चीफ को लेकर पूछे सवाल के जबाव में क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि वैगनर चीफ प्रगोझिन का बेलारूस ट्रांसफर करेंगे।