Russia Military Coup: Vladimir Putin बोले-सेना हीरो की तरह लड़ रही है,देशद्रोहियों से मुकाबला करेंगे
Jun 24, 2023, 14:38 PM IST
Russia Military Coup: देश में वैगनर ग्रुप की बगावत के बाद राष्ट्रपति Vladimir Putin ने कहा कि सेना हीरो की तरह लड़ रही है, हम देशद्रोहियों से भी मुकाबला करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति ने वैगनर ग्रुप धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की अपील भी की।