Russia Ukraine War: Moscow पर Drone हमला करके Putin ने कर दी आखिरी गलती
Jul 30, 2023, 15:18 PM IST
यूक्रेनी ड्रोन के हमले के बाद फिलहाल मॉस्को में एयर ट्रैफिक को रोक दिया गया है. मॉस्को में यूक्रेनी ड्रोन के अटैक के बाद रशियन आर्मी ने भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की है और कई ड्रोन्स ढेर कर दिए. ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया है.