Russia Wagner Forces: विद्रोह पर आया Moscow के मेयर का बयान-सेना कर रही है कार्रवाई
Jun 24, 2023, 11:32 AM IST
Russia Wagner Forces: रूस में वेगनर आर्मी के विद्रोह पर Moscow के मेयर का बयान आया है, उन्होंने कहा कि इस ग्रुप में रूस में तख्तापलट की कसम खाई है, जिसके बाद से मास्कों में आतंकवादी विरोधी कार्रवाई की जा रही है, सेना कार्रवाई कर रही है।