Russia Wagner Forces: वैगनर आर्मी ने रोस्तोव में गृहमंत्रालय की इमारत पर किया कब्जा
Jun 24, 2023, 13:25 PM IST
Russia Wagner Forces: वैगनर आर्मी ने रोस्तोव में गृहमंत्रालय की इमारत पर कब्जा कर लिया है। वहीं रूस के अंदर के विद्रोह होने की आशंका होकर सैनिक तैनात कर दिए गए है। आपको बता दें कि भाड़े के सैनिक रखने वाले वैगनर ग्रुप ने यूक्रेन की सेना के साथ मिलकर रूस में विद्रोह कर दिया है।