वैगनर के कब्जे वाले रोस्तोव में लड़ाकों से भिड़ गए रूस के स्थानीय लोग
Jun 24, 2023, 18:07 PM IST
Russia Wagner Rebellion: वैगनर के कब्जे वाले रोस्तोव शहर से स्थानीय लोग और वैगनर लड़ाकों की बहस की खबरें आ रही हैं। आपको बता दें कि वैगनर इलाकों ने रूस के तीन हेलीकाप्टरों और एक लड़ाई विमान को मार गिराया है।