मॉस्को के दरवाजे पर `महासेना`!
सोनम Jun 03, 2024, 07:51 AM IST लाखों करोड़ों जिंदगियों को खत्म करने वाला...अनगिनत लोगों को मौत से भी बदतर जिंदगी जीने के लिए मजबूर करने वाला महायुद्ध ऐसे ही शुरू नहीं हो जाता... महाशक्तियां ऐसे महायुद्धों के बीज बोती हैं फिर युद्ध के मैदान में अपने फायदे की फसल काटती हैं । कई बार युद्ध जरूरी होता है तो कई बार मजबूरी...अब इसे जरूरी कहें या मजबूरी दुनिया के सबसे ताकतवर सैन्य संगठन ने तीसरे विश्वयुद्ध के बीज बोने शुरू कर दिए हैं । और जिस तरह महायुद्ध के बीजों को बारूदी खाद पानी मिल रहा है । दुनिया को तबाह करने वाले युद्ध की फसल इस साल के अंत से पहले ही काटी जा सकती है..तीसरे विश्व युद्ध की आशंकाओं पर आधारित हमारी खास वेब सीरीज़ है...बैटल ऑफ मॉस्को