Nijjar Hatyakand को लेकर UNGA के मंच से S Jaishankar बोले, `Canada में चल रहा संगठित अपराध`
Sep 27, 2023, 09:57 AM IST
S Jaishankar On Nijjar Hatyakand: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार (स्थानीय समय) को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर फाइव आईज देशों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने की रिपोर्ट पर टिप्पणी मांगे जाने पर कहा कि वह खुफिया समूह का हिस्सा नहीं हैं। उनसे खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे की खुफिया जानकारी के संबंध में फाइव आईज समूह की भूमिका का हवाला देने वाली रिपोर्टों और एफबीआई द्वारा अमेरिकी सिख नेताओं को उनके लिए "विश्वसनीय खतरों" के बारे में चेतावनी देने की रिपोर्टों के बारे में पूछा गया था।