Taal Thok Ke: एंटी इंडिया एजेंडे पर `शंकर स्ट्राइक`, खालिस्तानी प्लान, वाया पाकिस्तान! India canada
Sep 30, 2023, 22:44 PM IST
India canada News: भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने एक बड़ा बयान दिया है. जयशंकर ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर राजनयिकों को धमकी देना स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने पूछा, ‘हमें अभिव्यक्ति की आजादी के बारे में दूसरे लोगों से सीखने की जरूरत नहीं है. कनाडा से तनाव के बीच पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.