Sachin Pilot Hunger Strike: अनशन स्थल के लिए घर से निकले पायलट, Jyotiba Phule को दी श्रद्धांजलि
Apr 11, 2023, 13:09 PM IST
आज सचिन पायलट अनशन करने जा रहे हैं। ये अनशन भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान में किया जा रहा है। इसी सिलसिले में ज्योतिबा फूले को श्रद्धांजलि देकर अनशन स्थल के लिए निकल चुके हैं सचिन पायलट।