Taal Thok Ke: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर साध्वी शिवानी दुर्गा का मुंहतोड़ जवाब | Sanatan Dharma
Mon, 04 Sep 2023-6:12 pm,
कल बीजेपी ने इंडिया अलायंस पर हमला किया था। ..और पूछा था कि जो उदयनिधि स्टालिन सोचते हैं..क्या वहीं इंडिया अलायंस भी सोचता है कि सनातन को मिटा देना चाहिये?..स्टालिन ने जो 'मिटाना' शब्द कहा, बीजेपी ने उसकी व्याख्या 'नरसंहार' के तौर पर की। ..बीजेपी ने आज अपने हमले और तेज़ कर दिये। ..रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान से लेकर उसके कई बड़े नेता बोले।