Sagar Sharma Dairy: `साजिश` की डायरी... कई सवाल ! | Security Breach in Lok Sabha
Dec 15, 2023, 13:01 PM IST
Security Breach in Lok Sabha Update: संसद की सुरक्षा चूक के आरोपी सागर पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी सागर शर्मा की डायरी मिली है. इसके साथ ही डायरी में लिखा है घर से विदा लेने का समय नज़दीक आ गया है, एक तरफ डर भी है. एक तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहक रही है. इसके साथ ही सागर की डायरी में बहुत सी ऐसी बातें लिखी है, जिन पर कई सवाल खड़े होते हैं. जैसे, किसने किया सागर का ब्रेनवॉश ?, कोई देश विरोधी बड़ी साजिश थी ?, साजिश का मास्टरमाइंड कौन ?, काफी पहले से चल रही थी प्लानिंग ? और प्लानिंग में कौन-कौन साथ ?