Delhi Murder Case: Sahil ने किया Love Triangle का खुलासा, झबरु से थी साक्षी की दोस्ती- सूत्र
May 30, 2023, 13:55 PM IST
Delhi Murder Case: साक्षी हत्याकांड मामले में पूछताछ के दौरान आरोपी साहिल ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में लव ट्राइंगल सामने आया है। साहिल ने बताया कि साक्षी की झबरु नाम के शख्स के साथ दोस्ती थी जिसके वजह से वह साहिल से दूर हुई थी।