बेलगाम कट्टरपंथी... टारगेट पर हिन्दू
Aug 24, 2024, 10:32 AM IST
Hindus Attacked in Bangladesh Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंदुओँ पर हमला हुआ है..ढाका की मीरांजलि कॉलोनी में कट्टरपंथियों ने हिंदुओँ के घरों पर हमला कर तोड़फोड़ की. भीड़ ने हिंदुओं के घरों में पथराव किया. घरों के साथ-साथ मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है, मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. इस बीच अब भगवा पहनने वाले साधू संतुओं को डर सता रहा है कि उन्हें निशाना बनाया जा सकता है।