Sakari Hari Latest Interview: हाथरस हादसे के बाद पहली बार टीवी पर साकार हरि
Sakari Hari Latest Interview: टीवी पर पहले बार आए बाबा साकार हरि और दिया इंटरव्यू। देखें टीवी पर क्या कुछ बोले साकार हरि तो वहीं बता दें कि हाथरस में बाबा नारायण साकार हरी के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में किसी की हड्डी टूटने से तो किसी की लिवर-फेफड़ा फटने से जान गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों का कहना है कि अलीगढ़ में जिन 37 लोगों का पोस्टमार्टम हुआ उनमें 10 लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। देखें हाथरस हादसे पर बाबा साकार हरी की सबसे पहली प्रतिक्रिया .