Sakshi Malik Breaking: साक्षी मलिक के वीडियो पर बबीता का जबाव-मैं कभी आंदोलन के पक्ष में नहीं थी
Jun 18, 2023, 15:22 PM IST
Sakshi Malik Breaking: साक्षी मलिक के वीडियो पर बीजेपी नेता बबीता का जबाव आया है- बबीता फोगाट ने कहा मैं कभी आंदोलन के पक्ष में नहीं थी, कागज पर मेरे साइन नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि साक्षी मलिक कांग्रेस की कठपुतली बन गई हैं। अपने पति के साथ जारी वीडियो में साक्षी ने आरोप लगाया था कि इस आंदोलन के लिए बीजेपी नेता बबीता फोगाट और सोनीपत में बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने तीर्थ राणा ने ही कहा था।