साक्षी की मां ने ZEE NEWS से EXCLUSIVE बातचीत में किए बड़े खुलासे !
May 29, 2023, 21:39 PM IST
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की युवती की चाक़ू गोदकर हत्या कर दी गई. फरार आरोपी साहिल की गिरफ्तारी के बाद अब इस घटना में 'लव जिहाद' के एंगल की एंट्री हो गई है.मृतक साक्षी की मां ने अपील की है कि, 'हत्यारे साहिल को फांसी की सज़ा हो'.