Salman Azhari Arrest News: भड़काऊ बयान, मौलाना पर एक्शन
सोनम Feb 05, 2024, 18:43 PM IST Salman Azhari Arrest News: गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात ATS ने हिरासत में ले लिया है। मौलाना को मुंबई के घाटकोपर इलाके से पकड़ा गया. बता दें कि गुजरात एटीएस ने मौलाना सलमान अज़हरी से 2 घंटे तक पूछताछ की. बताया जा रहा है कि एटीएस ने मौलवी के ट्रस्ट और फंडिंग के बारे में पूछताछ की. तीन ट्रस्टों मौलवी ना जामिया रियाजुल जन्ना, अल अमन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमन की जांच शुरू की गई है। मौलाना के किसी संदिग्ध संगठन से संबंध हैं ? के नहीं वो भी जांच की जा रही है. मौलाना को फंड कहां से मिल रहा है इसे लेकर भी जांच तेज कर दी गई है.