PM Modi Interview: ईमानदारी से सोचेंगे तो पछतावा होगा- PM मोदी
सोनम Apr 15, 2024, 18:00 PM IST PM Modi Interview: प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI को एक इंटरव्यू दिया है. शाम साढ़े 5 बजे इंटरव्यू का प्रसारण होना है. पीएम ने इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की है. उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड की वजह से आपको पता चल पा रहा है की पैसे किस कंपनी ने दिए, कैसे दिए और कहा दिए. पीएम मोदी ने कहा ईमानदारी से सोचेंगे की हर किसी को पछतावा होगा। पीएम मोदी का पूरा इंटरव्यू देखिए शाम साढ़े 5 बजे ZEE NEWS पर.