Salman Khan News: दाऊद बनना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?
सोनम Apr 21, 2024, 02:54 AM IST मुंबई में अब दाऊद गैंग का नामोनिशान लगभग मिट चुका है...अब वहां अपराध की दुनिया का बड़ा नाम ऐसा नहीं है जो किसी को धमकाकर बड़ी वसूली कर सके...अपने काम करा सके..ऐसे में हो सकता है कि सलमान खान पर लगातार हमले की कहानी बनाकर...उनके घर तक अपनी पहुंच बनाकर लॉरेन्स बिश्नोई और उसने जुड़ा गैंग मुंबई के लोगों में ये खौफ पैदा करना चाहता हो...कि अब मुंबई का नया दाऊद तैयार हो चुका है....