तिरंगे को सलाम करना...मौलाना का तुगलकी फरमान, राष्ट्रगान गाने से कौम परेशान !
Aug 14, 2023, 00:52 AM IST
गुजरात के पोरबंदर में एक मौलाना की ऑडिय़ो क्लिप पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस ऑडियो में मौलाना ये कहते सुना गया कि राष्ट्रगान गाएंगे तो कौम का अपमान होगा। ये ऑडियो क्लिप जनवरी की बताई जा रही है हालांकि 15 अगस्त से ठीक पहले तेज़ी से वायरल हुई। जी न्यूज़ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।