`समाजवादी पार्टी `मुख्तार` को बिरयानी खिलाती थी`...यूपी से अंसारी का होगा खात्मा
Jun 05, 2023, 16:29 PM IST
Awadhesh Rai Hatyakand मामले में आज कोर्ट में पेशी हुई. पेशी के दौरान मुख़्तार अंसारी को दोषी करार किया गया. जिसके बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सपा पर मुख्तार अंसारी को बिरयानी खिलाने का आरोप लगाया है.