Sambhal Violence Update: संभल हिंसा.. नए CCTV वीडियो ने उड़ाए होश!
Nov 28, 2024, 10:22 AM IST
संभल हिंसा की दो तस्वीरें जारी गई है जिनमे दंगई मुह पर कपड़ा बांधते दिखाई दे रहे है. संभल में प्रशासन ने जामा मस्जिद के सर्वे के लिए जाते कोर्ट कमिश्नर और वकील विष्णुशंकर जैन का वीडियो जारी किया है...मुस्लिम पक्ष ने आरोप लगाया था कोर्ट कमिश्नर और विष्णुशंकर जैन जुलूस के साथ जय श्रीराम का नारा लगाते हुए सर्वे के लिए पहुंचे थे । लेकिन वीडियो में आरोपों की असलियत का पता चल गया.