INDIA Alliance Meeting: `हम चंद्रयान हैं, फुस्स हो जाएगी Congress की..` -Sambit Patra
Aug 31, 2023, 13:30 PM IST
INDIA Alliance Meeting in Mumbai: 2024 में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA को टक्कर देने के लिए बने I.N.D.I.A. गठबंधन का एजेंडा साफ होता नजर आ रहा है. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये मजबूरी का गठबंधन है मजबूती का नहीं.