Rahul Gandhi Disqualified: सदस्यता विवाद पर Sambit Patra का बड़ा हमला, `अपील के नाम पर हुड़दंग क्यों?`
Apr 03, 2023, 10:54 AM IST
2019 के मानहानि मामले में आज पूर्व सांसद राहुल गांधी सूरत कोर्ट में सज़ा के खिलाफ याचिका दायर कर अपील करेंगे। इसका पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बड़ा बयान दिया और पूछा, 'अपील के नाम पर हुड़दंग क्यों?'