Sambit Patra On Bengal Violence: TMC पर BJP का बड़ा प्रहार, `ऐसी हिंसा न कभी देखी न कभी सुनी`
Jul 11, 2023, 13:49 PM IST
Sambit Patra On Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान कई हिंसा के मामले सामने आए। न केवल मतदान के दौरान बल्कि वोट काउंटिंग के दौरान भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने टीएमसी पर बड़ा हमला किया और कहा, 'ऐसी हिंसा न कभी देखी न कभी सुनी'