Samsung Users Alert: पास है सैमसंग का फोन... तो हो जाइए अलर्ट !
Dec 15, 2023, 16:54 PM IST
Samsung Users Alert: कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT ने सैमसंग मोबाइल इस्तेमाल करने वाले के लिए चेतावनी जारी की है. चेतावनी जारी करते हुए CERT ने मोबाइल कुछ कमजोरियों को लेकर सावधान किया है. चेतावनी में ये कहा गया है कि हैकर्स मोबाइल में सेंध लगा सकते हैं. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि सैमसंग मोबाइल फोन के ANDROID VERSIONS 11, 12, 13 और 14 में कई कमजोरियां हैं. जो हैकर्स के लिए PHONES का इस्तेमाल करने और यूजर्स के डेटा तक पहुंचने की अनुमति दे सकती हैं. यानि हैकर्स को आपका फोन हैक करने में आसानी हो सकती है.