Taal Thok Ke: सनातन पर I.N.D.I.A. `विभाजन`? सनातन को `मिटाने` की साज़िश? Udhayanidhi Stalin
Sep 04, 2023, 20:48 PM IST
कल बीजेपी ने इंडिया अलायंस पर हमला किया था। ..और पूछा था कि जो उदयनिधि स्टालिन सोचते हैं..क्या वहीं इंडिया अलायंस भी सोचता है कि सनातन को मिटा देना चाहिये?..स्टालिन ने जो 'मिटाना' शब्द कहा, बीजेपी ने उसकी व्याख्या 'नरसंहार' के तौर पर की। ..बीजेपी ने आज अपने हमले और तेज़ कर दिये। ..रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान से लेकर उसके कई बड़े नेता बोले।