Sanatan Dharma Row: 2024 की लड़ाई `सनातन` धर्म पर आई!
Sep 07, 2023, 18:10 PM IST
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी दी थी और कहा था कि सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया की तरह है इसे खत्म कर देना चाहिए. बेतुखी बयानबाज़ी पर सियासत के बाद भी उदयनिधि स्टालिन बाज़ नहीं आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया और कहा, 'कोई भी सनातन को चुनौती नहीं दे सकता'