CBI की पकड़ में आते ही संदेशखाली के `भाई` की अकड़ हो गई दूर | Shahjahan Sheikh in CBI Custody
Shahjahan Sheikh in CBI Custody: न वो हेकड़ी, न वो हनक और न ही कोई स्टाइल. CBI की पकड़ में आते ही संदेशखाली के 'भाई' की अकड़ दूर हो गई है. संदेशखाली के लोगों पर 15 साल तक अत्याचार करने वाला शाहजहां शेख अब CBI के शिकंजे में फंस गया है. कलकत्ता हाईकोर्ट के दूसरे आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को CBI के हवाले कर दिया. उच्च अदालत के आदेश का पालन नहीं करने पर बीजेपी ने ममता सरकार और पश्चिम बंगाल पुलिस पर जमकर निशाना साधा है.