Sandeshkhali Case Update: संदेशखाली मामले में, `झूठे आरोप लगा कर अफवाह फैला रही BJP` - पार्थ भौमिक
Feb 25, 2024, 11:47 AM IST
Sandeshkhali Violence Update: संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपित शाहजहां शेख की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कोलकाता हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इसी बीच ममता सरकार में मंत्री पार्थ भौमिक संदेशखाली पहुंचे. बता दें कि, कई महिलाओं ने आरोप लगाए थे कि, संदेशखाली में टीएमसी दफ्तर में शहाजहां और दूसके टीएमसी कार्यकर्ता महिलाओं के साथ दुष्कर्म करते थे.