Sandeshkhali Violence: ममता राज में महिलाओं से `हैवानियत` ? | West Bengal News
Feb 14, 2024, 18:30 PM IST
Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर आ रही है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसके बाद बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार चोटिल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. दरअसल, बीजेपी नेता संदेशखाली जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जानकारी के मुताबिक संदेशखाली में तनाव है. पुलिस ने यहां धारा 144 लागू कर रखा है. ये मामला 5 जनवरी से ही सुलग रहा है. उस दिन ED की टीम बंगाल राशन घोटाले के आरोपी TMC नेता शाहजहां शेख के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान शाहजहां शेख के समर्थकों ने ED की टीम पर हमला कर दिया. जिसमें अधिकारियों को चोट आई थी. शाहजहां शेख मौके से फरार हो गया था. इसके बाद से ही बीजेपी के नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.