Sandeshkhali Violence update: दीदी के राज में नहीं नारी को इंसाफ ?
Feb 24, 2024, 08:55 AM IST
Sandeshkhali Violence update: संदेशखाली की फिज़ा पूछ रही है आखिर शेख शाहजहां की गिरफ्तारी कब होगी और इस सवाल का जवाब फिलहाल दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार मजबूती से आरोपी शाहजहां के साथ खड़ी है. कोर्ट ममता सरकार को फटकार लगा रही है लेकिन टीएमसी संदेशखाली के पीड़ितों पर ही साजिश का आरोप लगा रही है.