Sandeshkhali violence: संदेशखाली में महफूज नहीं महिलाएं?
Feb 18, 2024, 10:02 AM IST
Sandeshkhali violence Update: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की फिज़ा में आग की लपटें भले ही बुझ गई हो लेकिन गुस्से के अंगारे अब तक सुलग रहे हैं और हालात इस तरह कदर भयावह हैं कि मौके पर पहुंची अनुसूचित जाति आयोग की टीम ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन तक की सिफारिश कर दी है. इंसाफ की गुहार लगाती ये महिलाएं उस राज्य की हैं जहां की मुख्यमंत्री खुद एक महिला हैं और जिस शख्स पर सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है वो उन्हीं की पार्टी का नेता शेख शाहजहां है.