To The Point: RG कर लाशों का सौदागर?
सोनम Aug 22, 2024, 14:59 PM IST To The Point: कोलकाता में RG कर मेडिकल कॉलेज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर उनके सहयोगी ने कई बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. अस्पताल के ही पूर्व डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अख्तर अली ने संदीप घोष के खिलाफ शिकायत भी की थी. उन्होंने संदीप घोष पर आरोप लगाते हुए ये दावा किया है कि संदीप घोष हॉस्पिटल में रैकेट चलाते थे. अख्तर अली ने संदीप घोष पर करप्शन और वसूली के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संदीप घोष बायोमेडिकल वेस्ट के साथ साथ लावारिश लाशों का भी अवैध कारोबार करते थे.