DNA: BHU में लगाई गई sanitary pad vending machine, यूनिवर्सिटी में छात्राओं को नहीं होगी परेशानी
Aug 31, 2023, 23:08 PM IST
BHU में पढ़ाई के दौरान छात्राओं को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए BHU के विज्ञान संस्थान के New Lecture Theater complex में पहली sanitary pad vending machine लगाई गई. इससे यहां पढ़ने वाली छात्राओं और यहां काम करने वाली महिलाओं को काफी सुविधा होगी. उन्हें sanitary pad के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और न ही कोई परेशानी होगी.