`खिचड़ी घोटाला` उद्धव को ले डूबेगा ?
सोनम Apr 09, 2024, 02:00 AM IST Maharashtra Khichdi Scam Case: महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके संजय निरूपन ने सोमवार को शिवसेना यूटीबी नेता और सांसद संजय राहुत पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, कोरोना महामारी के दौरान झोपड़-पट्टी में रहने वाले गरीबों के खाने के लिए जो कार्यक्रम चलाया गया उस खिचड़ी घोटाले के किंगपिन संजय राउत थे.