Sanjay Singh Arrested News: संजय सिंह के करीबीयों से ED कि पूछताछ जारी
Oct 07, 2023, 16:46 PM IST
Sanjay Singh Arrested Update: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए संजय सिंह ED की हिरासत में है. तो वहीं आज ED संजय सिंह के करीबी विवेक त्यागी से पूछताछ कर रही है. बता दें इससे पहले भी ED ने संजय के करीबी सर्वेश मिश्रा से 9 घंटे तक पूछताछ की है.