Lok Sabha Election2024: जुमे के दिन शैतान की कामयाबी नहीं होती- असदुद्दीन ओवैसी
Lok Sabha Election2024: भड़काऊ भाईजान यानी असदुद्दीन ओवैसी अब मुसलमानों को भड़काने के लिए नई मुहिम में जुट गए हैं। बिहार के किशनगंज में 26 अप्रैल को शुक्रवार यानी जुमे के दिन वोटिंग होनी है. इस तारीख को मुबारक दिन बताते हुए उन्होंने ऐसे-ऐसे शब्दभेदी बाण चलाए हैं. जिसमें वोट बैंक की राजनीति साफ दिखती है. बीजेपी ने भी ओवैसी के एक-एक आरोप पर तीखा प्रहार किया है. सवाल है कि क्या जुमे के दिन होने वाले मतदान पर लोगों को इस तरह भड़का कर भाईजान जीत सकते हैं ?