Satish Pandey ने दी थी Asad और Ghulam को पनाह, परिवार ने किया आरोपों से इनकार
Apr 14, 2023, 15:30 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में सतीश पांडेय को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में यूपी STF सतीश पांडेय से पूछताछ कर रही है। इस बीच पुलिस ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर घुलम को सतीश ने पनाह दी थी। वहीं गुड्डू मुस्लिम के भी सतीश के घर में रुके होने को लेकर बात कही है। वहीं सतीश के घर वालों ने आरोपों से इनकार किया है।