सऊदी में ये क्या करने लगे पाकिस्तानी PM?
Nov 13, 2024, 10:34 AM IST
दुनिया के किसी मंच पर किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष की हैसियत को मापने का एक मीटर होता है.. इसे कहते हैं ग्रुप फोटोग्राफ..इस समय आप अपनी स्क्रीन पर ऐसा ही एक फोटोग्राफ देख रहे हैं..इस तस्वीर में पाकिस्तान के पीएम भी मौजूद हैं.. हालांकि उन्हें ढूंढने के लिये पाकिस्तानियों को भी दूरबीन का सहारा लेना पड़ा..असल में सऊदी अरब में एक समिट हुई..जिसमें पाकिस्तानी पीएम को पीछे की लाइन में खड़ा कर दिया गया.