Danish Qureshi on Hamas: `बोलिए हमास मुर्दाबाद..` AIMIM नेता की बोलती बंद हो गई!
Oct 24, 2023, 03:25 AM IST
Israel-Hamas Conflict Update: इज़रायली सेना ने ग़ाज़ा में घुसकर ज़मीनी हमले को अंजाम देने की तैयारी कर ली है, बॉर्डर पर जवानों के साथ हथियारों का ज़ख़ीरा जुटा लिया है. जंग इज़रायल और हमास के बीच हो रही है. असदुद्दीन ओवैसी इजरायल के समर्थन पर भारत को नसीहत की घुट्टी पिलाते नजर आए. सवाल ये उठता है कि फिलिस्तीन के दर्द पर आंसू बहाने वाले लोग हमास की दरिंदगी पर क्यों चुप हो जाते हैं....