नोट बदलवाने को लेकर SBI का नोटिस, एक बार में 10 ही नोट बदले जाएंगे
May 21, 2023, 17:47 PM IST
2000 Notes News: 2000 के नोट को लेकर र SBI का नोटिस सामने आया है जिसमे कहा गया है एक बार में 10 ही नोट बदले जाएंगे और 20 हजार तक कोई भी पहचान पत्र दिखाने की जरुरत नहीं है. 30 सितंबर तक बैंक में बदले जाएंगे. 30 सितंबर के बाद बैंक 2000 रुपये के नोट नहीं लेंगे. 2000 के नोट लीगल टेंडर तो रहेंगे लेकिन उनसे लेन-देन मान्य नहीं होगा.