पराली जलाने पर पंजाब सरकार को लगी SC की फटकार
Nov 07, 2023, 15:36 PM IST
पराली, प्रदूषण और पटाखों पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आप प्रदूषण नहीं रोक पाए तो हम बुलडोज़र चलवा देंगे. वहीं कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि वो पराली जलाने पर पाबंदी क्यों नहीं लगा पा रही है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा कि ये राजनीतिक लडाई का मैदान नहीं. प्रदूषण पर लगाम न लगना लोगों की हत्या के समान है. आप पराली जलाने को क्यों नहीं रोक पाते ? ये आपकी जिम्मेदारी है, आप किसी और पर नहीं थोप सकते.