BREAKING: `चुनी हुई सरकार के आधार पर LG सरकार चलाए`- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
May 11, 2023, 12:49 PM IST
दिल्ली में मुख्यमंत्री VS उपराज्यपाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया. CJI ने कहा कि दिल्ली भले ही केंद्रशासित प्रदेश हो, पर सरकार के काम पर पूरा अधिकार केंद्र को नहीं दिया जा सकता.