Flash Flood in Sikkim: सिक्किम में बादल फटने का खौफनाक वीडियो
Oct 04, 2023, 11:50 AM IST
Flash Flood in Sikkim: सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के बाद सेना के 23 जवान लापता लापता हो गए हैं. उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने के कारण लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई. इससे घाटी में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं. चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया है और सिक्किम के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन बाढ़ की चपेट में आ गए और सेना के 23 जवान लापता हैं, जिनकी तलाशी को लेकर अभियान जारी है. इसके अलावा कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबने की भी खबर है.