School Bus Overturns: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा
School Bus Overturns: बड़ी खबर आ रही है हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से आ रही है. यहां एक बेकाबू स्कूल बस पलटने से पांच बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 20 से ज्यादा बच्चे घायल हैं. ये हादसा महेंद्रगढ़ के कनीना कस्बे के पास हुआ. जिस स्कूल की बस से ये हादसा हुआ है. उसका नाम GLP स्कूल कनीना है. इस हादसे में अभी तक पांच बच्चों की मौत और दर्जनों बच्चों के घायल होने की सूचना है.